Friday, September 18, 2009
शारदीय नवरात्र आज से, देवी आराधना में जुटे भक्त !
बलिया। शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति मां की पूजा के लिए भक्तों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। शक्तिपीठों पर भक्तों के दर्शन पूजन के लिए कमेटी के सदस्य साफ-सफाई हेतु जुटे रहे। इधर घरों में देवी मां की पूजा के लिए कलश स्थापना की व्यवस्था में लोग लग गये हैं। शक्तिपीठों पर लगने वाले भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर लिया है। शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र में शक्तिपीठ, ब्रह्माणी देवी, मंगलाभवानी, कपिलेश्वरी, शंकरी भवानी के मंदिरों को पूरी तरह से सजाया गया है। मंदिरों के प्रबंध कमेटी तैयारी करने में जुट गये हैं। वहीं घरों में कलश स्थापना के लिए सामानों की खरीदारी में लोग एक दिन पूर्व से जुटे रहे। नगर के जापलिनगंज स्थित मां भगवती के शक्तिपीठ पर पूजा तैयारी की धूम रही। वहीं पूजा से सम्बन्धित सामानों पर महंगाई का असर दिखा। केला 12 रुपये प्रति दर्जन, सेव 70 रुपये, अनार 60 रुपये, संतरा 40 रुपये, सिघाड़ा 80 रुपये, मूंगफली का दाना 60 रुपये, तीना चावल 100 रुपये, पूजा सामग्री नारियल 18 रुपया, चुनरी 120 रुपये, माला 10 रुपये के अलावा अन्य सामनों के दाम भी बढ़े हुए थे। देवी मंदिरों के पास दुकानें पूरी तरह से सज गयी हैं। पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने सभी शक्तिपीठों पर फोर्स की तैनाती कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment