बलिया। प्रांतीय संगठन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाइड के जिला मुख्यायुक्त गोरखनाथ राय द्वारा जनपद के बड़सरी साहोडीह निवासी अभिजीत तिवारी को स्काउट का जिला संगठन कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इन्हे यह जिम्मेदारी स्काउट-गाइड आंदोलन के उत्तरोत्तर विकास के लिए सौंपी गयी है।
बता दें कि अभिजीत उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत रणजीत तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र है जिन्होंने वर्ष 2002 में एक रोवर के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल किया था। यह पुरस्कार इनके साथ दयाशंकर राय तथा रेजर्स में शशि सिंह, रश्मि तिवारी व अनुराग सिंह को भी मिला था। स्काउट-गाइड आंदोलन के विकास में इनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता। अभिजीत ने इसके पूर्व वर्ष 2001 में कुंवर सिंह महाविद्यालय से 90 यूपी बटालियन एनसीसी के सीनियर अण्डर अफसर के रूप में एनसीसी का 'सी' सर्टिफिकेट 'बी' ग्रेड में पास किया था। जनपद के विभिन्न कालेजों में इन्होंने स्काउट-गाइड के ट्रेनिंग काउन्सलर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया। संस्था के जिला स्काउट कमिश्नर जगन्नाथ राय, गाइड जिला कमिश्नर उर्मिला तिवारी, सचिव ब्रज नाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष विवेक पाण्डेय आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Tuesday, September 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment