रसड़ा (बलिया) । मेल मिलाप ही हमारे जीवन में समरसता, सामंजस्य, प्रेम लाने और सम्मान पूर्ण ढंग से जीने का संदेश देता है। इसी संदेश को लेकर ईद प्रतिवर्ष आता है ताकि हम शरीर व मन की शुद्धि के साथ-साथ समाज के हित में व्यापक काम करे जिससे कोई भी दीन दुखी न रहे और सबके जीवन में खुशहाली आ जाय।
नगर के जल्पा स्थान मुहल्ले में मंगलवार की शाम डा. वसीउल्लह द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सपा सांसद दारा सिंह चौहान ने उपर्युक्त उद्गार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित भारी संख्या में हिन्दू-मुसलमानों के अपार स्नेह व मुहब्बत को देख सांसद भाव विभोर हो उठे और उन्होंने सभी को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
प्रमुख समाज सेवी राजेश कुमार गुप्ता, बसपा नेता नुरूल बशर अन्सारी तथा ओम जी बरनवाल ने अपने संदेश में भारत की मिलीजुली संस्कृति का स्मरण कराते हुए लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डा. बशीर अहमद, सुनील सिंह, राशिद फारुख, हरिनाथ प्रसाद, जमशेद, एनामुर्रहमान, याशीर, मुन्ना भाई तथा नेहाल अहमद ने सभी से नगर के दो सूफी संतों रोशन शाह व श्रीनाथ बाबा की परम्परागत एकता को बनाये रखने का आह्वान किया। संचालन डा. वसीउल्लाह ने किया। ईद मिलन समारोह के आयोजन में मो. रेयाज, मो. एजाज, मो. सलमान, मो. गुफरान, मो. तारीक व फहीम अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tuesday, September 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment