बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को बांसडीह एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्रों के हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, जिला महासचिव यशपाल सिंह के नेतृत्व में शामिल होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री व सपा विधान मण्डल दल के मुख्य सचेतक अम्बिका चौधरी ने कहा कि यह उमड़ा जनसैलाब जनविरोधी बसपा सरकार के विरुद्ध ज्वालामुखी बन चुका है जिसके दम पर हम निश्चित रूप से इस सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे। इसकी रणनीति की घोषणा आगामी 16 सितम्बर को नेता शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में की जायेगी।
सांसद नीरज शेखर ने कहा कि इस सरकार के पापों का घड़ा भर चुका है। आपके उत्साह से आज यह स्पष्ट हो गया है कि सपा कार्यकर्ता अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। कहा कि हमारी सरकार आने पर उत्पीड़न करने वाले एक-एक पुलिस कर्मियों को इनके किये की सजा दिलायी जायेगी। पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न से मेरे अंदर उपजा ज्वालामुखी मेरी नींद हराम कर चुका है, कटान पीड़ितों का दर्द मुझे सालता रहता है। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जब तक उत्पीड़नकारी इस सरकार का खात्मा न हो जाय और कार्यकर्ताओं का सम्मान वापस न मिले, चैन की सांस नहीं लूंगा। जिला महासचिव यशपाल सिंह ने उपस्थित जनसैलाब व पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र लूट का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
सभा को प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल, पूर्व मंत्री नारद राय, विधायक सनातन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मो.रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, डा.आफताब, विश्राम यादव, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, नागेंद्र सिंह, शैलेश चौधरी पप्पू, यशबीर सिंह एडवोकेट, शैलेश यादव, वंश बहादुर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, सुनील मौर्य, केशव सिंह यादव, शिवजी त्यागी, भरत यादव, शैलेश सिंह, फूलमती चौहान, बब्बन गिरि, अरविंद सिंह सेंगर आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता राज प्रताप यादव व संचालन नीरज सिंह गुड्डू ने किया।
Monday, September 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment