बलिया। चन्द्रशेखर ट्राफी के लिए खेली जा रही 43 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का दूसरा दिन विशेष कर उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के नाम रहा। आज दूसरे सत्र में राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में यूपी की बालाओं का शानदार प्रदर्शन सुर्खियों में रहा। आलम ये रहा कि विपक्षी टीम मैदान छोड़ने को मजबूर हो गयी। अंतत: यूपी ने यह मुकाबला एक पाली व 16 अंकों से जीत लिया।
वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित इस चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज खेले गये मैचों में विदर्भ, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, चण्डीगढ़, तेलंगाना की टीमें महिला वर्ग में विजयी रहीं जबकि पुरुषों के मुकाबले में विदर्भ के अलावा केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, रेलवे , चण्डीगढ़, गोवा, हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीमों ने भी अपने मैच जीत कर पूरे अंक हासिल कर लिये लेकिन इन सबके बीच महफिल लूटी तो यूपी की महिलाओं ने। कप्तान मृगेंदु की अगुवाई में इस टीम की खिलाड़ियों की फ्लाइंग व पोल डाइविंग के साथ ही उनकी चपलता व बिजली सी फुर्ती के आगे विपक्षी टीम की एक न चली। उमड़े हुजूम की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अकेले मृगेंदु ने अपनी टीम के लिए एक दर्जन अंक बटोरे। सायं काल स्टेडियम में पहुंचे भारतीय खो-खो फेडरेशन के चेयरमैन राजीव मेहता ने भी भारतीय खेल प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एमएस त्यागी के साथ खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।
Wednesday, September 2, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment