Thursday, September 17, 2009
स्कालरशिप मिली, अध्ययन को इंग्लैण्ड गई स्वाति !
बलिया। एमएससी कम्यूटर सांइस द्विवर्षीय कोर्स हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कु. स्वाति दूबे पुत्री उमाशंकर दूबे अध्ययन हेतु इग्लैण्ड के लिये प्रस्थान कर गई। कु. स्वाति दूबे इसके पूर्व जबलपुर (मध्य प्रदेश) से कम्प्यूटर साइंस विषय में बीटेक डिग्री प्रथम श्रेणी प्राप्त कर चुकी थी। स्वाति दूबे का 1000 पौंड का स्कालरशिप स्टेफोर्ड शायर विश्व विद्यालय द्वारा स्वीकृत हो चुका है। वह बलिया जिले के हुसेनाबाद ग्राम निवासी बैजनाथ दूबे की पौत्री है। स्वाति के पिता उमाशंकर दूबे जबलपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है और माता जी डा. कुमुद दूबे जबलपुर के प्रतिष्ठित संस्थान प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment