रेवती (बलिया)। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव व आधारभूत स्तम्भ होता है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर कोई भी पार्टी जनता का विश्वास तथा मत नहीं प्राप्त कर सकती है।
उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक शिवशंकर चौहान ने स्थानीय बड़ी बाजार प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने एक गरीब के बेटे को विधायक चुना है अत: मैं भी आपके विश्वास व सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में बीपीएल व अन्त्योदय कार्डो में बरती गयी अनियमितता के लिए जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर दी गयी है। कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि कक्षा ग्यारह में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को 15000 नकदी व साइकिल, बच्ची के जन्म पर उनका बीमा कराना, दैवीय आपदा से मौत पर मृतक के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता, घाघरा के बाढ़ व कटान से प्रभावित होने वाले लोगों को तात्कालिक सहायता के रूप में 4000-4000 रुपये की अहेतुक व घरभसी का चेक, विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो की मरम्मत, चांदपुर व रेवती से बलिया के लिए रोडवेज बस का परिचालन विकास का द्योतक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरकार के विकास कार्यो के प्रचार व प्रचार के साथ हो रहे कार्यो पर नजर रखे। बैठक को बैजनाथ पाण्डेय, सुभाष पासवान, सुरेन्द्र चौहान, डा. हरेराम यादव, राजेश पाण्डेय उर्फ टुनटुन पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता शिवशंकर पाल व संचालन हरिशंकर पाण्डेय ने किया।
Sunday, September 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment