Saturday, October 3, 2009

अंतर्राष्ट्रीय दंगल में पाकिस्तान व नेपाल के पहलवान भी दिखाएंगे जलवा !

बलिया। तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत सीवानकला स्थित आदर्श इण्टर कालेज के मैदान में आगामी 14-15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दंगल में पाकिस्तान केशरी के अलावा नेपाल के भी दिग्गज पहलवान शिरकत करेगे। बसपा नेता एचएन पाल ने बताया कि प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल की अगुवाई में आयोजित होने वाले इस दंगल की तैयारी पूर्व हाकी खिलाड़ी व लखनऊ मण्डल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह व खेल निदेशक कुंवर विक्रम सिंह के निर्देशन में की जा रही है।

श्री पाल ने बताया कि इण्डियन रेलवे के गुलाम साबिर जैसे देश के करीब 150 नामी-गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों में अलका जाखड़ा, दीपिका तोमर, नव ज्योति समेत स्पो‌र्ट्स कालेज के अन्य पहलवानों का भी जमावड़ा होगा। दंगल के मुख्य आकर्षण फ्री-स्टाइल कुश्ती के बेताज बादशाह फिल्म अभिनेता दारा सिंह होंगे। दंगल के समापन अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल सीवानकला में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी करेगे।

No comments:

Post a Comment