बलिया। पूज्य संत स्वामी पशुपतिनाथ जी महाराज की जयंती पर जनपद में तीन स्थानों पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा आयोजित शतचण्डी महायज्ञ हेतु रविवार को भव्य कलश यात्राएं निकाली गयीं। बाबा के गृह गांव शोभनथहीं में सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
रविवार को जलयात्रा के साथ ही बाबा धाम शुभनथही में पशुपति बाबा जी महाराज की 99वीं जयंती पर श्री शतचंडी यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। बाबा धाम के व्यवस्थापक ध्रुव जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ के अवसर पर मानस किंकर जी, पं. रमाशंकर शास्त्री जी, शिवजी उपाध्याय व बाल व्यास जी का प्रवचन होगा। यज्ञ का समापन आगामी शनिवार को ब्रह्मभोज के साथ होगा।
विकास खण्ड हनुमानगंज अंतर्गत बलिया-लखनऊ मार्ग पर स्थित मुबारकपुर गांव में संत पशुपति बाबा के गुफा पर शतचण्डी महायज्ञ के लिए हाथी-घोड़ा, गाजा-बाजा के साथ स्त्री-पुरुषों ने भव्य कलश यात्रा निकाली। टोंस नदी से जल भरकर मंदिर में कलश रखा गया। यज्ञाचार्य राम सनेही तिवारी, श्रीराम भूषण ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में जनार्दन दास जी , अयोध्या से पधारे ब्रह्मदेव दास जी पं. उदय शंकर पाठक, संजय उपाध्याय व निर्मल पाण्डेय ने वेदमंत्रों के साथ कलश यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न कराया। कलश यात्रा में वशिष्ठ राय, प्रधान सुरेन्द्र यादव, हरिशंकर राय, कमलेश राय, अवध बिहारी राय, चन्द्रमणि सिंह, संजय राय, भोला राय, रामजी राय, सुनील तिवारी, बच्चा जी राय समेत सैकड़ों की संख्या में नर-नारी शामिल रहे।
पशुपति बाबा महाराज की 99वीं जयंती पर बभनौली काली धाम (गड़वार) में आयोजित श्री शत्चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य काशी के पं. राधेश्याम मिश्र ने नान्दी श्राद्ध, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश, वेदी पूजन के साथ कराया। यज्ञ में आयोध्या के पं. अजय शास्त्री प्रवचनकर्ता है। आयोजन कर्ता पं. शिवपूजन उपाध्याय ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति 10 अक्टूबर को होगी तथा पशुपति बाबा जी महाराज की मूर्ति का अनावरण होगा। संरक्षक गुप्त धाम बभनौली के स्वामी हरिहरानन्द सहित भगवान नारायन उपाध्याय, रवीन्द्र पाण्डेय, श्याम नारायन एवं ग्रामवासी भक्तजन की व्यवस्था में सहभागिता है।
Monday, October 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment