Wednesday, October 21, 2009

सेना में भर्ती के नाम पर पैसा ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार !

बलिया। हल्दी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को सेना में भर्ती के नाम पर पैसा ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। इनका सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र व प्रयुक्त सिमकार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़े इन सदस्यों में एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इस पूरे जालसाजी में पीएसी में तैनात एक जवान भी प्रकाश में आया है।

हल्दी थाने में नेम छपरा निवासी राजीव कुमार तिवारी ने 18 अक्टूबर को सेना में भर्ती के नाम पर 7,50,000 रुपया लेने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर हल्दी पुलिस ने धारा 419, 420, 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने ठग गिरोह के भण्डाफोड़ के लिए एसओजी इंचार्ज कमल यादव के नेतृत्व में टीम को लगाया। टीम ने दर्ज मुकदमे में नामजद लोगों की छानबीन शुरू की। इस बीच सर्विलांस के सहयोग से कुछ सफलता हाथ लगी। इस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर के धरावंती नगर निवासी सतीश ठाकुर उर्फ सतीश कोरी को भर्ती के नाम पर पैसा देने की बात कही और उसे बलिया बुलवाया। वह अपने गिरोह के सदस्य जितेन्द्र कुमार सिंह निवासी कुदारन थाना अहरौरा के साथ पहुंच गया। हल्दी के जूनियर हाईस्कूल से इस टीम ने दोनों को धर दबोचा। इनके पास से सेना में भर्ती का आधा दर्जन फर्जी नियुक्ति पत्र तथा 5 अदद सिम व एक मोबाइल सेट बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इन सभी का लम्बा गिरोह है जिन्होंने भर्ती के नाम पर कई बेरोजगार नौजवानों का पैसा ठग लिया है। इस गिरोह का मुखिया एक पीएसी का जवान है। इसकी तलाश में पुलिस लग गयी है।

No comments:

Post a Comment