Monday, October 26, 2009
स्वावलम्बी भारत के निर्माण में अहम योगदान देगा प्रशिक्षण: सीडीओ !
बलिया। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे चलकर स्वावलम्बी भारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे। उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने कही। वे सोमवार को राबिया महिला सेवा संस्थान बहेरी के तत्वावधान में संचालित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना द्वारा चलाये जा रहे 45 दिवसीय बेसिक ब्यूटी पार्लर एवं हेयर ड्रेसिंग ट्रेड प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डीआरडीए द्वारा चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम से महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि सेण्ट्रल लीड बैंक के मैनेजर ने भी संस्थान द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की। 25 अक्टूबर से शुरू यह कार्यक्रम 45 दिन तक चलेगा। इसमें हनुमानगंज, दुबहड़, बेरूआरबारी व सीयर के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रशिक्षण में नाजनीन, सादिका, किरन व खुशबू बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहेगी। संस्था की सचिव राबिया खातून ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में ममता, शाइमा, मो. दनिश, आकांक्षा, जुनैद आलम आदि की उपस्थित मुख्य रही। संचालन आरिका व आभार आयशा परवीन ने व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment