बलिया। मिल्की मुहल्ले में स्थित एक मंदिर में खंड़ित देवी प्रतिमा को देखकर रविवार की सुबह लोग भौचक रह गये। देवी प्रतिमा के खंड़ित होने की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ मंदिर पर एकत्र हो गयी। इसको लेकर थोड़ी देर तक आपस में हुई तरह-तरह की चर्चाओं के बाद अचानक नारेबाजी होने लगी जिससे माहौल एकबारगी गर्म हो गया। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दे आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी जितेन्द्र कन्नौजिया के हाता में एक देवी मंदिर है। मंदिर में शेर पर सवार मां दुर्गा की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित थी। शनिवार की रात में किसी शरारती व्यक्ति ने प्रतिमा को खण्डित कर दिया। रविवार को प्रात: पड़ोस के ही एक बालक ने हाते में खण्डित प्रतिमा को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। मां दुर्गा की प्रतिमा के खण्डित होने की सूचना थोड़ी ही देर में नगर में फैल गयी जिसे सुन श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे। पल भर में ही सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर राम प्रकाश, तहसीलदार मुनौवर अली, थानाध्यक्ष पीएन मिश्र एवं पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र मिश्र भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था कायम करने में लग गये। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता डा.उमेश चंद्र प्रसाद, अनिल कुमार बर्नवाल, संजय जायसवाल, मानिक चंद, अरविंद कुमार राय, कन्हैया मिश्र, राकेश सिंह, दुर्गा दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से आक्रोशित लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा। भीड़ के हटते ही पुलिस खण्डित प्रतिमा को थाने पर उठा ले गयी। बाद में दिलीप माली की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने 295 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला माली ही मंदिर में सुबह-शाम पूजा पाठ करने के साथ ही उसकी देख-रेख करता था।
Sunday, October 25, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment