Saturday, October 24, 2009
छठ पूजा हेतु गरीब महिलाओं में किया गया साड़ी व नारियल वितरित !
बलिया। जनता फ्रंट के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के भृगु क्षेत्र, अशोक नगर व सतनी सराय में स्थित पार्टी कार्यालय पर जनता फ्रंट के जिला संयोजक ददन यादव ने अति गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं जो पैसे के अभाव में सूर्य देव का व्रत छठ पूजा नहीं कर रही है उनमें साड़ी व नारियल वितरित किया। इस मौके पर उपस्थित जनता फ्रंट के जिला महासचिव राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि निर्धन एवं असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर फ्रंट के वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा, बूटा चौधरी, सोना सिंह, सुनील पाण्डेय, सोनू तिवारी, बब्लू पाण्डेय, मुक्तेश्वर कुंवर, छितेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र सिंह समेत दर्जनों लोगों की उपस्थित एवं सहयोग सराहनीय रही। ज्ञातव्य हो कि जनता फ्रन्ट विगत कई वर्षो से इस तरह का सेवा धर्म चला रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment