Friday, October 30, 2009

प्रबोधिनी एकादशी: हजारों ने लगायी गंगा में डुबकी!

बलिया। कार्तिक माह के तो प्रत्येक दिन का खास महत्व है मगर प्रबोधिनी एकादशी के दिन की बात कुछ और है। गुरुवार को प्रबोधिनी एकादशी के महात्म्य को पाने के लिये श्रद्धालुओं ने भारी तादाद ने गंगा में डुबकी लगाई और नगर के विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका। प्रात: काल से नगर क्षेत्र समेत देहात से आने वाले भारी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न गंगा घाटों कीनाराम बाबा घाट, शिवरामपुर घाट, महावीर घाट, मझौवां घाट सहित विभिन्न स्थानों पर गंगा में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ प्राप्त किया। स्नान करने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, हनुमान गढ़ी, दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चन की तथा मत्था टेका। बहुतायत लोगों ने प्राबोधिनी एकादशी का व्रत भी किया और दिन भर उपवास रखा।

No comments:

Post a Comment