बलिया। क्षेत्र के छितौनी गांव में बुधवार को रिक्त कोटे की दुकान के आवंटन हेतु उप जिलाधिकारी बांसडीह के निर्देश पर खुली बैठक आहूत की गयी थी परन्तु ग्राम सभा के दोनों पक्षों में आपसी तनाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। बुधवार को ग्राम सभा छितैनी में पूर्व कोटेदार शिव प्रसाद पासवान के मृत्यु के पश्चात कोटे की दुकान रिक्त हो गयी थी जिसके
आवंटन के लिये प्रधान शाबरा बेगम के पक्ष से राजकुमार पासवान ने और पूर्व प्रधान राम जी सिंह के पक्ष से राजू पासवान ने आवेदन किया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बांसडीह ने जिलाधिकारी के पत्रांक संख्या 202 के अनुपालन में कोटे की दुकान का आवंटन करने के लिए किसी सार्वजनिक स्थल पर खुली बैठक आहूत की थी परन्तु दोनों पक्षों में बैठक के लिये स्थान के निर्धारण को लेकर विवाद बना रहा। प्रधान पक्ष के लोग गांव में स्थित बारात भवन पर इस बैठक को सम्पन्न कराना चाहते थे जबकि पूर्व प्रधान के पक्ष के लोग उक्त बैठक को प्राथमिक विद्यालय पर कराना चाहते थे। दोनों पक्षों में आपसी तनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी बांसडीह ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये खण्ड विकास अधिकारी मनियर को आदेशित कर तत्काल प्रभाव से बैठक को स्थगित करने के लिये कहा। इस मौके पर थाना मनियर के दो नायब व दर्जनों सिपाही शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये मौजूद थे। इसके अलावा मौके पर एडीओ पंचायत अवधेश पाण्डेय व सचिव श्रीकांत उपाध्याय भी मौजूद रहे।
Friday, October 30, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment