Friday, October 23, 2009

स्काउट में सोहांव व गाइड में गड़वार अव्वल !

बलिया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित जनपदीय रैली में सोहांव ने स्काउट और गड़वार ने गाइड संवर्ग में पहला स्थान हासिल किया। रैली का समापन गुरुवार को जिला जज आरपी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में वर्दी, मार्च-पास्ट, कलर पार्टी, गांठ-बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सिगनलिंग, शारीरिक प्रदर्शन, हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी, झांकी के अलावा दलों के साहसिक क्रिया-कलापों ने वाकई मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज आरपी शुक्ल ने स्काउट-गाइड दलों को आशीर्वचन दिये। इस मौके पर जिला स्काउट मास्टर अरविन्द सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, पंकज सिंह, उमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविन्द शुक्ला, शिवानंद साह, अरुणेंद्र सिंह, चंदन सिंह, अजीत सिंह, सुशीला वर्मा, नीतू सिंह, मनोज शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में बुधवार की देर शाम राजकीय बालिका इण्टर कालेज में कैम्प फायर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति करते हुए एकांकी के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने शिवानंद साह, अरुणेंद्र सिंह व तेज बहादुर वर्मा को हिमालय हुड बैज पाचमेंट पुरस्कार प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment