Thursday, October 15, 2009

ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का हो प्रयास !

बलिया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं। आवश्यकता उन्हे सामने लाकर अपेक्षित प्लेटफार्म देने की है ताकि अपनी प्रतिभा में निखार लाकर वे अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें

यह बातें क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने कहीं। वे महिला पालीटेक्निक परिसर में जिला युवा एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। महिला पालीटेक्निक के प्राचार्य ले. सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के निमित्त वे सदैव आगे रहेगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका विक्की पाण्डेय ने अदा की। संचालन प्रतिभा विश्वकर्मा ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी शीतल नाथ पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र सिंह यादव, केदार राम, कपिल देव, कुंदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment