Thursday, June 11, 2009

इन्दिरा आवास : पात्रों की जांच के लिए पहुंचे अधिकारी

बलिया। क्षेत्र पंचायत बेलहरी अंतर्गत दैवीय आपदा से ग्रस्त लोगों को इन्दिरा आवास आवंटन हेतु पात्रों की जांच अधिकारियों द्वारा किया गया। रविवार व सोमवार को खंड विकास अधिकारी बेलहरी पीएम मिश्र व पीडी ने संयुक्त रूप से मझौवां ग्राम में जांच किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दीघार के महामाया आवास के पात्रों की सूची की जांच की गई।

खंड विकास अधिकारी पीएन मिश्र के अनुसार बीपीएल सर्वेक्षण सूची 2002 के आधार पर सही पात्रों के चयन हेतु उक्त जांच प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उनके साथ निरीक्षण के समय शिवसागर दूबे, हेमन्त पांडेय आदि लोग साथ रहे।

No comments:

Post a Comment