Saturday, June 13, 2009

समस्याओं से रूबरू हुए सांसद, समाधान का आश्वासन !

बलिया। बलिया के सांसद नीरज शेखर ने गुरुवार की देर शाम क्षेत्र पंचायत बेलहरी के लोगों से सम्पर्क कर उनकी समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया।

श्री शेखर गुरुवार को परसियां ग्राम की हरिजन बस्ती में जाकर अगिन्पीड़ितों से मिलकर उन्हे सान्त्वना व सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता कर शीघ्र सहायता कराने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने जीर्ण शीर्ण हो चुके आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय का अवलोकन किया जहां निरीक्षण के दौरान भवन में ताला बंद पाया गया।

सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अस्पताल के नव निर्माण व चिकित्सीय व्यवस्था हेतु पहल करूंगा। उन्होंने ग्राम्यांचलों की चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त कमी पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान हेतु पहल करूंगा। इस अवसर पर राम विलास पासवान प्रमुख प्रतिनिधि, शिवजी यादव पूर्व प्रधान, जितेन्द्र सिंह बीडीसी, अजीत सिंह, धनपति, अनिल पांडेय, हरी किशुन, राजेश आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment