Friday, June 12, 2009
अपर जिलाधिकारी ने देखी महिला अस्पताल की हकीकत
बलिया। जिला महिला चिकित्सालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपर जिलाधिकारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे। लेकिन अस्पताल की हालत देख सभी अधिकारी दंग रह गए। क्योंकि ना तो अस्पताल में सीएमएस थी और ना ही कार्यालय में कोई लिपिक। एडीएम के साथ बसपा शिकायत प्रकोष्ठ का एक दल भी था। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी एके द्विवेदी सीटी मजिस्ट्रेट और नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ महिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गयी। सीएमएस आफिस और कार्यालय में ताला बंद था। कारण सभी छुट्टी पर थे। चिकित्सक अनीता रानी ने अपर जिलाधिकारी को अस्पताल आ निरीक्षण कराया। एडीएम ने वार्ड पैथोलाजी और दवा वितरण घर का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पंजिका भी देखी। बता दें कि बसपा शिकायत प्रकोष्ठ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कुछ लोगों का मानना है कि सीएमएस और लिपिक को इसकी भनक पहले ही लग गयी थी। लेकिन फिर चार लिपिकों में से एक साथ चारों का अवकाश होना हर किसी के समझ से परे था। बसपा प्रतिनिधि मण्डल में फैयाज अहमद, राजन कन्नौजिया, तेजा सिंह, राम आशीष गौतम, प्रेमचन्द्र कन्नौजिया और मुन्ना शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment