बलिया। मौसम के बदलते मिजाज, रिकार्ड तोड़ती गर्मी और इसके बीच अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। ऐसे में लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
बताते चलें कि शासन के फरमान के बाद भी रसड़ा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण विद्युत कटौती किये जाने से जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। स्थिति ये है कि मात्र 6 से 7 घटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है। विद्युत की कम आपूर्ति व भारी उमस के कारण जहां लोगों के रातों की नींद व दिन का चैन गायब हो गया है वहीं नगर की जनता को पेयजल संकट से भी रूबरू होना पड़ रहा है। आम जन मानस का मानना है कि विभाग द्वारा वर्तमान में जो बेतरतीब आपूर्ति की जा रही है उसे बदलकर दिन में 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा रात को 10 बजे सुबह 4 बजे तक आपूर्ति कर देने से लोगों को बहुत हद तक राहत मिल सकती है।
Monday, June 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment