बलिया। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बौखला गयी है और हताशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने पर तुली हैं। उक्त बातें युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह पप्पू ने गुरुवार को रोडवेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के बाद कही।
महात्मा गांधी पर की गयी टिप्पणी के विरोध में लखनऊ में राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पर की गयी बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में रोडवेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वृजेश सिंह गाट, सचिव ओम प्रकाश पाण्डेय, महासचिव विनय कुमार गोड़, नौशाद अहमद, सागर सिंह, अनुज अग्रहरी, पीसीसी सदस्य उषा सिंह आदि युवा ब्रिगेड के नेता मौजूद रहे।
Friday, June 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment