बलिया। क्षेत्र के बहुआरा गांव में कलयुगी पौत्र ने गुरुवार को शराब के लिए पैसा न देने पर डण्डे से हमला कर अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। यह आरोपी शातिर अपराधी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सीओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार जुगनू उर्फ छुरा पाण्डेय (25) पुत्र हीरा पाण्डेय दो वर्षो से गांव पर अपनी दादी के साथ रह रहा था। शुरू से ही इसका अंतर प्रांतीय आपराधिक इतिहास रहा है। दोपहर में वह अपनी दादी राधिका देवी पत्नी स्व. जगनाथ पाण्डेय से शराब के लिए पैसा मांगा। पैसा न देने पर उसे घसीटने लगा। इसके बाद डण्डे से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। कुछ देर बाद घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने बस्ती को घेर लिया तथा हमलावर को धर दबोचा। जानकारी होते ही प्रधान सुमेर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ सिद्धार्थ, एसओ नरसिंह यादव व चौकी इंचार्ज विनित मोहन पाठक मौके पर पहुंच गये। इसी बीच ग्रामीणों ने दौड़ाकर हमलावर को गिरफ्त में ले लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि जुगनू पाण्डेय के भय से ही उसके पिता हीरा पाण्डेय ने गांव छोड़ दिया था।
Thursday, June 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment