Saturday, June 13, 2009
वध के लिए जा रहे सात पशुओं को ग्रामीणों ने पकड़ा
बलिया। क्षेत्र के कोपवा गांव में चल रहे यज्ञ के लोगों ने वध के लिए जा रहे सात पशुओं के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उन्हे पशु अधिनियम के तहत निरुद्ध कर दिया है। बताते हैं कि फेफना थाना क्षेत्र के कोपवा गांव में यज्ञ चल रहा है। रात करीब दस बजे तीन पशु तस्कर पगडंडी के रास्ते सात जानवरों को लेकर जा रहे थे कि पूछने पर एक तस्कर भाग खड़ा हुआ। बाकी पकड़ लिए गये। इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश को दी गयी। उन्होंने गड़वार थानाध्यक्ष को तत्काल मौके पर भेजा ग्रामीणों ने पशु तस्कर सुग्रीव सिंह, निवासी भोजपुर तथा राजनाथ चौधरी निवासी चेरूइयां को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment