Saturday, June 13, 2009
आंखों देखा कैनवास पर उतारा, प्रतिभागी मंत्र मुग्ध
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उप्र लखनऊ की ओर से राजकीय इण्टर कालेज में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। शनिवार को प्रशिक्षण के 13 वें दिन बच्चों को पेन्टिंग की तकनीक सिखाने के लिए काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी के फाइन आर्ट के पूर्व छात्र दुर्गा चरण दास कार्यशाला में आये। दुर्गा चरण वर्तमान समय में दिल्ली में अपने पेंटिंग के स्टूडियो में काम कर रहे हैं। इन्होंने छात्र छात्राओं के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया व व्याख्यान दिया। बच्चों ने उनसे पेंटिंग बनाने के नये टिप्स सीखे। बच्चों के आग्रह पर इन्होंने राजकीय इण्टर कालेज के भवन एवं वृक्षों का प्राकृतिक दृश्य चित्रण आयल कलर से बना कर दिखाया। बच्चों को खासकर वृक्ष में छाया प्रकाश का कलर टोन, पैच एवं डार्क के बाद लाइट कलर, पेड़ों के तने एवं भवन में प्रेपोक्टिव आदि के बनाने की तकनीक बताया। कार्यक्रम के संयोजक डा. इफ्तेखार खां ने बताया कि समय समय पर बाहर से विषय विशेषज्ञों को बुलाने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद, नुरुल हक, हरिशंकर प्रसाद, अभिषेक बागची, इरशाद अनवर, मो. इरशाद, शमशाद आलम, इद्रीसी, नौशाद अंसारी, शमशाद अंसारी, अखिलेश वर्मा, कमलेश वर्मा आदि फाइन आर्ट के छात्रों के निर्देशन में बच्चे अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में अश्वनी, नयनिका सिंह, तुषार सिंह, इशिता सिंह, अमृता कपूर, मो. सादिक, प्रियंका सिंह, शालिनी सिंह, वन्दना सिंह, उपमा पाण्डेय, अमित कुमार, सृष्टि आदि शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment