बलिया। आल इण्डिया अति दलित विकलांग संघ की जिला इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया गया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अति दलित विकलांगों को भी नरेगा में रोजगार की गारंटी मिले। इसके अलावा उन्हे विकलांग पेंशन, आवास, अन्त्योदय कार्ड की सुविधा में देनी होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि अगर मांगों को पूरा करने में शासन-प्रशासन द्वारा उदासीनता बरती गयी तो दलित विकलांग आंदोलन को बाध्य होंगे।
धरना को अभिनाश सिंह, संतोष चौरसिया, संजय कुमार, मुटुर सिंह, पंकज चौबे, सावित्री देवी, योगेंद्र चौबे, प्रभुनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता देवरिया संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया।
Saturday, June 27, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment