Thursday, June 25, 2009
जुलूस में शस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन
बलिया। यहां का ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस बुधवार को देर रात सकुशल सम्पन्न हो गया। जुलूस के दौरान पहली बार बारिश का न होना नागरिकों में चर्चा का विषय बना रहा। कारण कि प्राय: हर वर्ष महावीरी जुलूस के दिन तेज या हल्की बारिश होती आयी है। वैसे बुधवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाये रहने तथा लगातार तेज पछुवा हवा बहने से मौसम काफी खुशगवार था जिससे जुलूस में शामिल युवाओं ने जमकर लाठियां लड़ायीं तथा शस्त्र कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध प्रशासन द्वारा जहां सभी महावीरी अखाड़ों, संवेदनशील स्थानों तथा अतिसंवेदनशील मोहल्ला गांधी स्थित रशिदिया चौक के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी वहीं जगह-जगह प्रशासन की तरफ से वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था थी। रशिदिया चौक को तो पुलिस छावनी का रूप दे दिया गया था जबकि राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से जुलूस के गुजरने के मार्गो की बेहतर सफाई, चूने का छिड़काव व पानी टैंकर लगाने के साथ ही बाजार चौक के आस-पास रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment