Tuesday, June 16, 2009
अग्निपीड़ितों को बंटा 1.08 लाख का चेक
बलिया। रामगढ़ दलित बस्ती के 27 अग्निपीड़ितों को रविवार की देर शाम बैरिया तहसील प्रशासन ने अंतत: सहायता चेक उपलब्ध करा दिया। इस मौके पर द्वाबा विधायक सुभाष यादव ने चेक वितरित किया और भरोसा दिलाया कि वह अपने स्तर से सोमवार को पीड़ितों को एक-एक तिरपाल उपलब्ध कराएंगे। नायब तहसीलदार के साथ दलित बस्ती में पहुंचे सुभाष यादव ने अनिल, सुरेन्द्र, ददन, सुनील, परमहंस, ओमप्रकाश, रामजी, धनजी, शिवजी, लक्ष्मण, हरेराम, परमात्मा ठाकुर, लालबाबू, राजवंती, अक्षयलाल, हीरालाल, हलिवंत, धर्मेद्र, ऊषा, सुनील, बब्लू, मनकिया, ललिता देवी, मुरतिया, राजेश व उमाशंकर आदि अग्नि पीड़ितों को कुल एक लाख आठ हजार रुपये का चेक वितरित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment