सुखपुरा (बलिया)। समाजवादी चिन्तक व पूर्व सांसद गौरीशंकर राय के आदर्शो पर चलकर ही समाज का उत्थान सम्भव है। उक्त विचार सपा सांसद नीरज शेखर के है। वह गौरीशंकर राय की जयंती पर गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई के प्रांगण में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि गौरीशंकर राय ने अपने सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन में गरीबों, मजलूमों के हक व हकूक के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है जिसे आत्मसात कर समाज को नयी दिशा दी जा सकती है।
समारोह को पूर्व मंत्री व विधायक अम्बिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सुधीर राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, लल्लन राय, रमेश राय, सम्पन्न कुमार राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, प्राचार्य डा.श्रीराम सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों ने राय साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत भी किया गया। स्व.राय के पुत्रगण इंजीनियर पारसनाथ राय, अजय कुमार राय व वीरेद्र कुमार ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता समीर अहमद व संचालन जगत नारायण मिश्र व राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
Thursday, June 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment