बलिया। लम्बे अर्से से फरार चल रहे शातिर अपराधी को गुरुवार को फेफना पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया अपराधी दो हत्याकाण्डों में नामजद अभियुक्त है।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष फेफना मुन्ना लाल पुष्कर तथा उप निरीक्षक रामवचन यादव हमराहियों के साथ इंदरपुर से लौट रहे थे कि बघेजी ग्राम सभा के पास स्टेडियम के आगे एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा तो रोककर पूछताछ करने लगे। बाद में जो तथ्य खुलकर सामने आया तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गयीं। पकड़ा गया युवक हुसेनाबाद निवासी नरेद्र सिंह पुत्र स्व.वैजनाथ सिंह दो-दो हत्याओं में नामजद अपराधी है और लम्बे अरसे से फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार यह बांसडीह कोतवाली अंतर्गत केवरा के मठिया के सूर्य नारायन गिरी तथा हुसेनाबाद निवासी तेज नारायन सिंह की हत्या सहित कई अपराधों में संलिप्त है। यह फरार चल रहा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास एक अदद कट्टा तथा 2 कारतूस बरामद किया है। 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment