बैरिया (बलिया)। संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय के आर्थिक सलाहकार व दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी बटुकेश्वर दत्त को मृत दिखाकर उनके पट्टीदारों द्वारा उनकी लाखों की पैतृक सम्पत्ति हड़पने के प्रयास को तहसील व पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए बटुकेश्वर दत्त को त्वरित न्याय दिया है।
बता दें कि कि बटुकेश्वर दत्त पिछले 42 वर्षो से कनाडा में रहते है और वर्तमान समय में वह संयुक्त राष्ट्र संघ में आर्थिक सलाहकार हैं। उनके पट्टीदारों द्वारा उन्हें मृत दिखाकर उनकी पैतृक सम्पत्ति पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार बैरिया शम्भू शरण के न्यायालय में वाद दाखिल किया था कि संयोग से बटुकेश्वर दत्त कनाडा से यहां आ गये। पड़ोसियों ने उन्हे इस बात की जानकारी दे दी। बटुकेश्वर दत्त उपजिलाधिकारी बैरिया कुमार विनीत, नायब तहसीलदार शम्भू शरण के कार्यालय में जाकर अपना पासपोर्ट व अपने को बटुकेश्वर दत्त साबित करने के लिए अनेक प्रमाण प्रस्तुत किये। दोनों अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बटुकेश्वर दत्त को मृत दिखाने वाले वाद को तुरन्त निरस्त करते हुए उन्हे पूरी सुरक्षा और संरक्षा देने का आश्वासन दिया है। दोकटी के थानाध्यक्ष नरसिंह यादव व चौकी इंचार्ज लालगंज विनीत मोहन पाठक ने भी गम्भीरता दिखायी और पट्टीदारों को चेताया कि अगर किसी ने भी बटुकेश्वर दत्त को परेशान किया तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे। बटुकेश्वर दत्त ने बताया कि मुझे सम्पत्ति की लालच नहीं है, मेरे सभी पुत्र-पुत्रियां अमेरिका, जापान व कनाडा में रहते है। पैसे की कोई कमी नहीं है। मैं अपने पैतृक आवास को यहां के ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रसूति गृह बनाना चाहता हूं। इसके लिए पैसा भी मैं लगाऊंगा किन्तु कानूनी दावपेंच के कारण अभी तुरन्त ऐसा सम्भव नहीं हो पा रहा है किन्तु उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद घर, दरवाजे, जमीन पर आपको कब्जा दिला दिया जाएगा। फिर आप अपने मन से जो चाहे कर सकते है।
No comments:
Post a Comment