बलिया। युवाओं में चेतना का संचार करने में नेहरू युवा केंद्र की महती भूमिका है युवाओं को परिवर्तक के रूप में आगे आने की जरूरत है। उक्त उद्गार डा. चन्द्रशेखर सिंह उप निदेशक सामान्य प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ ने नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर युवा क्लबों को प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ संतोषी सिंह, मुक्ता दुबे एवं सरिता दुबे ने स्वागत गीत गाकर किया। जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने बलिया के युवा शक्ति के युवा कार्यक्रमों में भागीदारी का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनपद बलिया में 677 युवा मण्डलों के 18000 नौजवान जन जागरण, दैवी आपदा, पल्स पोलियो उन्मूलन, एड्स विरोधी जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज सेवा में लगे हुए हैं।
कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र राव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दो ओलम्पिक, दो राष्ट्रीय एवं 01 स्थानीय खेलों के आयोजन की श्रृंखला में 100 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन अपने आप में एक कीर्तिमान बनाया गया है। खेल प्रोत्साहन कार्यक्रम के विजेता 'अ' श्रेणी एवं 'ब' श्रेणी के युवा क्लबों को प्रोत्साहन इसेंटिव एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन्मेजय कुमार, राजेश कुमार, चन्द्रमा प्रसाद, घनश्याम गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखाकार ओमप्रकाश मिश्र ने किया।
No comments:
Post a Comment