बलिया। मांगलिक कार्यक्रमों और त्यौहारों के बाद लोगों का अपने काम पर लौटने का क्रम शुरू हो गया है। नौकरी पेशा, अन्यत्र रह कर पढ़ाई कर रहे छात्र तथा तमाम तरह के लोगों के एक साथ ही वापस जाने से यात्रा की स्थिति बड़ी कठिन हो गयी है तथा देश के सभी स्टेशनों पर जाने वाली सभी ट्रेनें हाउस फुल चल रही है। किसी भी ट्रेन में कोई भी बर्थ आगामी पन्द्रह दिनों तक खाली नहीं है। अंतिम विकल्प के रूप में तत्काल कोटे में सीट पाने के लिए मारामारी मची हुई है।
सूत्रों की मानें तो फरवरी मार्च के महीने में अक्सर ऐसी स्थिति आती है क्योंकि मांगलिक कार्यक्रम और होली मनाने के लिए बहुत से लोग आते हैं तथा कार्यक्रम बीतने के बाद एक साथ सब वापस जाने लगते हैं। खास तौर पर बिहार और यूपी के लोग ज्यादा संख्या में मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर और दिल्ली आदि शहरों में रोजी-रोजगार के लिए जाते हैं। इसलिए भीड़ ज्यादा रहती है। एक साथ सबको जल्दी होने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता, आसाम, पूना, अहमदाबाद, हावड़ा आदि शहरों के लिए बलिया, बक्सर और छपरा से जाने वाली किसी भी ट्रेन में कोई बर्थ आगामी 15 से 20 दिनों तक खाली नहीं है। मुम्बई के लिए जाने वाली 1062 पवन एक्सप्रेस में आगामी 20 दिन तक, डिब्रूगढ़ जाने वाली 5934 असम डिब्रूगढ़ में 16 दिन तक, 1034 ज्ञान गंगा में 18 दिन तक, 2561 स्वतंत्रता सेनानी में 16 दिन तक, 2435 और 2436 राजधानी एक्सप्रेस में 19 दिन तक, 2670 गंगा कावेरी में 20 दिन तक, 9166 साबरमती में 19 दिन तक, 5715 गरीब नवाज में 18 दिन तक, 5610 अवध आसाम में 15 दिन तक, 4056 ब्रह्मपुत्र मेल में 19 दिन तक 2506 नार्थ इस्ट में 17 दिन तक, 2334 विभूति एक्सप्रेस में 18 दिन तक 3106 सियालदह में 10 दिन तक तथा 3006 पंजाब मेल में 16 दिन तक एक भी बर्थ खाली नहीं है। ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता हलकान है कि आखिर करें तो क्या। यात्रा तो करनी ही है। हालांकि कुछ स्टेशनों के लिए समर स्पेशल के नाम पर एकाध ट्रेनें हैं लेकिन उन ट्रेनों की भी स्थिति ऐसी ही है।
No comments:
Post a Comment