Wednesday, March 18, 2009

फसल काट रहे किसान को दबंगों ने पीटा

मझौवां (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौंच में अपना खेत कटवा रहे एक व्यक्ति को एक दर्जन दबंगों ने हाकी-डंडे से मार-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।

परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इसकी सूचना हल्दी थाना पुलिस को दे दी गयी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बाबूबेल निवासी अजय सिंह (38) पुत्र वीरेन्द्र सिंह दियारे में स्थित अपनी खेत में लगी रबी की फसल सोमवार को कटवा रहे थे कि इसी बीच 10-12 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने अजय को हाकी-डंडे से जमकर मारा-पीटा। इसके बाद चलते बने। घायल व्यक्ति द्वारा नामजद तहरीर हल्दी पुलिस को दी गई है। इस संदर्भ में हल्दी पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। घटना को लेकर गांव के दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment