Wednesday, March 18, 2009
सौर ऊर्जा पर भी ऋण, अंधेरे से उजाले की ओर जाएंगे गांव
बलिया। बुधवार को बलिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा डुमरी (चिलकहर) पर 8 शाखाओं द्वारा 265 लाभार्थियों को एक करोड़ अस्सी लाख उन्नासी हजार का ऋण वितरित किया गया। ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन बलिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीके आनन्द ने किया। डुमरी शाखा के प्रबंधक रविशंकर शर्मा ने अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के ऋण वितरण शिविर से जहां एक ओर गरीब जनता को रोजगार के अवसर प्रदान होते है वहीं बैंक के व्यवसाय का भी विस्तार होता है। अध्यक्ष पीके आनन्द ने बैंक की कार्यकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया। कहा कि आने वाले समय में सोलर ऊर्जा हेतु ऋण बैंक से दिया जायेगा, जिससे गांव का सुदूर क्षेत्र भी प्रकाश से जगमगा उठेगा जो कि ग्रामीण जनता को अंधेरे से उजाले की ओर ले जायेगा। ग्रामीण जनता के विकास से बलिया का विकास जुड़ा हुआ है जिससे हर कदम पर ग्रामीण बैंक आपके साथ है। कार्यक्रम में शाखा डुमरी के अलावा छितौनी के शाखा प्रबंधक भीमा यादव, कुरेजी से नरेन्द्र पाण्डेय, शाखा सलेमपुर से आरके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment