बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर दियारे में शुक्रवार की रात फसल की रखवाली कर रहे अधेड़ को हमलावरों ने लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार साधु बारी (60) दियारे में जगनारायण सिंह निवासी रामपुर के चना फसल की रखवाली कर रहा था कि आधी रात को लाठी-डंडे लेकर चार लोग आये और उसे पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिये। साधु के चिल्लाने पर अगल-बगल के खेतों में रखवाली कर रहे किसानों के आवाज लगाने व टार्च जलाने पर हमलावर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने घायल साधु को इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित ने दोकटी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment