Friday, March 20, 2009

जनपद में 75 केंद्रों पर होगी पुनर्परीक्षा

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में बुधवार को हाईस्कूल जीव विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा पूर्व आउट होने से जनपद के लगभग 75 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गयी। इसकी संस्तुति डीआईओएस ने बोर्ड को भेज दी है। इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्र रसड़ा व बिल्थरा के है।

बताते चलें कि हाईस्कूल जीव विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के शुरू होने से पूर्व ही हल कापी मार्केट में बिकने लगा। यह हल कापी 1000 से 500 रुपये तक की बिकी। प्रशासन के काफी छानबीन के बाद यह सच साबित हुआ। इतना ही नहीं केंद्र के अंदर परीक्षार्थी हल कापी लेकर घुसे थे। नकल माफियाओं की इन गतिविधियों को देखते हुए संकेतांक 836 के प्रश्न पत्र के सभी केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति डीआईओएस रामशरण सिंह ने बोर्ड को भेजी है। श्री सिंह ने बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों पर इस संकेतांक का पेपर गया होगा उन सभी केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। इनमें लगभग 75 परीक्षा केंद्र प्रभावित होंगे।

No comments:

Post a Comment