Sunday, May 3, 2009
बैंक मैनेजर का चालक गाड़ी सहित फरार
बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव से शनिवार की रात को चालक ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की बोलेरो को लेकर फरार हो गया। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। बताते हैं कि बेरूआरबारी ग्रामीण बैंक शाखा व प्रबंधक कौशल किशोर सिंह अपनी बोलेरो यूपी 60 एल/601 से रामपुर असली गांव में शादी समारोह में भाग लेने गये हुए थे। गाड़ी को चालक वीरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश निवासी पिपरिया चला रहा था। कुछ देर बार शाखा प्रबंधक लौटकर आये तो चालक गाड़ी सहित गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी व चालक का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। पुलिस ने धारा 406 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस गाड़ी चालक की तलाश में जुट गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment