बलिया। भोजपुरी फिल्म 'प्रीत न जाने भेद' युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। ऐसा मानना है फिल्म के नायक रंजन कुमार व नायिका श्वेता सिंह का जिसका प्रदर्शन नगर में 22 मई को होने जा रहा है। इस फिल्म की खासियत ये है कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर इसे देख सकते है।
नगर के एक होटल में गुरुवार को इस फिल्म के कलाकार पत्र-प्रतिनिधियों से मुखातिब थे। नायक रंजन कुमार जो इस फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर भी है ने बताया कि किशोर वय में लड़के व लड़कियां दोनों भटकाव की स्थिति में रहते है। इनकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की नायिका श्वेता सिंह को भी इससे काफी उम्मीदें है। उनका कहना है कि युवाओं पर बनी यह फिल्म निश्चय ही सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस मौके पर फिल्म के अन्य कलाकारों में नायिका की मां का रोल कर रहीं उमा सिंह व खलनायक संतोष साह भी मौजूद रहे।
Thursday, May 21, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment