Sunday, May 24, 2009
देश के युवाओं को एक मंच पर लाने की कवायद !
बलिया। जब तक देश के युवाओं को एक मंच पर लाकर साझा संस्कृति का आदान-प्रदान नहीं होगा तब तक राष्ट्रीय एकता की डोर मजबूत नहीं हो सकती। इसी उद्देश्य को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए बलिया में नेहरू युवा केन्द्र के संयोजकत्व में नगर के महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में 25 से 31 मई तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया है। युवा समन्वयक कपिलदेव के अनुसार यह कार्यक्रम प्रदेश के चार जनपदों इलाहाबाद, मुरादाबाद, ललितपुर व बलिया में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम दो पाली में होंगे। प्रथम पाली 9:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली 11:40 से 17:00 बजे तक होगी। 25 मई को प्रथम पाली में प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं संदर्भ सामग्री का वितरण, परिचय, समूह निर्माण, समूह नेता का चुनाव, शिविर अनुशासन एवं नियम चर्चा तथा 11:40 बजे से राष्ट्रीय एकता शिविर की अवधारणा, आवश्यकता विषय वस्तु पर चर्चा होगी। इसी प्रकार 26 मई को भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन : साझी सहादत, साझी विरासत, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में युवाओं की भूमिका पर समूह चर्चा, 27 मई को ग्राम स्वराज पंचायती राज राष्ट्रीय एकता को समद्ध करने में संस्कृति कार्यक्रम का महत्व, 28 मई को आतंकवाद के उन्मूलन हेतु युवा एकल के साथ ही राष्ट्रीय अस्मिता के रक्षार्थ आतंकवाद का समूल उन्मूलन, 29 मई को बलिया जनपद के स्वतंत्रता आन्दोलन से जुडे़ स्थानों का शैक्षिक भ्रमण होगा। 30 मई को 11:40 बजे से युवाओं का सशक्तिकरण, स्व रोजगार, कुटीर उद्योग में युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं सम्भावनाएं, पर्यावरण, एड्स विरोधी जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा तथा 31 मई को राष्ट्र के सम्मुख आसन्न चुनौतियों और युवाओं से अपेक्षाएं विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं शिविर का मूल्यांकन करने के साथ ही राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन समारोह होगा। 26 से प्रत्येक दिन प्रथम पाली में चेतनागीत, क्षेत्रीय युवा गीत व विगत दिवस की आख्या का प्रस्तुतीकरण के साथ ही प्रात: व्यायाम एवं योग, श्रमदान का कार्य होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment