बलिया। पन्द्रहवीं लोकसभा के बलिया संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद नीरज शेखर के पहली बार संसदीय क्षेत्र में आगमन पर उनका स्थान-स्थान पर जोरदार स्वागत किया गया।
फेफना प्रतिनिधि के अनुसार फेफना तिराहे पर जिला सचिव शैलेश चौधरी पप्पू के नेतृत्व में नव निर्वाचित सांसद का जोरदार स्वागत हुआ। फेफना तिराहे पर जैसे ही सांसद का काफिला पहुंचा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह जिन्दाबाद, नीरज शेखर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर आकर माला पहनाया। सांसद ने कहा कि आपके स्नेह और सहयोग का यह नीरज ऋणी है और जब तक मैं रहूंगा आपकी सेवा करता रहूंगा। सांसद का स्वागत करने वालों में उमाशंकर चौधरी, संजय सिंह, रामेश्वर यादव, शिवजी यादव प्रधान, हीरालाल प्रधान, शिव कुमार सिंह, शिवमुनि यादव प्रधान, मुन्ना चौधरी, रवीन्द्र यादव, विक्रमा यादव, अमित पाण्डेय, वंशीधर यादव, सुधीर चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। ग्रामसभा कपूरी में कपिलेश्वरी मंदिर के पास वरिष्ठ सपा नेता भोला सिंह व राजेश यादव के नेतृत्व में सांसद का स्वागत किया गया।
सागरपाली प्रतिनिधि के अनुसार सांसद का काफिला जैसे ही वैना पहुंचा वहां काशीनाथ यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। यहां बिजली यादव, ददन यादव, मदन सिंह, जवाहर चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, साधू यादव, लाल परीखा सिंह, हरिनाथ वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। सागरपाली बाजार में भी नीरज शेखर का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। जैसे ही सांसद शेखर सागरपाली पहुंचे बैण्ड बाजे के साथ कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने सांसद को घेर लिया और माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राजाराम मण्टू, गुलाब लाल, केशव सिंह यादव, भैया तेजा शंकर, अशोक भैया, अजीत सिंह, अरुण उपाध्याय, प्रमोद कुमार मण्टू तथा देवरिया कला में ग्रामप्रधान विजय शंकर वर्मा ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सांसद का स्वागत किया।
Sunday, May 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment