सुखपुरा (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत महावीरगंज के कृषकों की लगभग 5 एकड़ में बोई गयी पान की फसल को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने जलाकर राख कर दिया। पीड़ित कृषकों की नष्ट हुई पान की फसल की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुखपुरा व गड़वार पुलिस पीड़ित कृषकों से आवश्यक जानकारी हासिल करने के बाद मामले की तह तक पहुंचने की कवायद में जुट गयी है।
ज्ञात हो कि उक्त गांव के राधामोहन चौरसिया, रामचन्द्र चौरसिया पुत्रगण रामनरेश चौरसिया, उमेश, राजू पुत्रगण दूधनाथ चौरसिया, राम अवतार, सुभाष पुत्रगण राम नारायण चौरसिया पान की पुस्तैनी खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इन लोगों ने इस सीजन में लगभग 5 एकड़ में पान की खेती की थी। बीच-बीच में तैयार पत्ते को तोड़कर बेचा भी जा रहा था। सोमवार की रात जब सभी गहरी नींद में थे तभी किसी ने रंजिशन पान के खेत में आग लगा दी। चूंकि पान की फसल लकड़ी फूस पर तैयार होती है इसी कारण देखते-देखते 5 एकड़ की फसल पूर्णतया जल कर नष्ट हो गयी। किसी को आग बुझाने तक का मौका नहीं मिल पाया। इस घटना से चौरसिया परिवार के समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। पीड़ित कृषक रामचन्द्र चौरसिया ने बताया कि जीविका का एक मात्र साधन हमसे छिन गया। पान की फसल के बर्बाद होने से पूरा परिवार सकते में है।
Tuesday, May 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment