Tuesday, May 26, 2009
युवाओं में सांस्कृतिक चेतना लाने की कवायद !
बलिया । बच्चों में संगीत व कला के प्रति अभिरुचि पैदा करने व युवाओं में सांस्कृतिक चेतना विकसित करने के उद्देश्य से संकल्प द्वारा समर कैम्प 2009 का आयोजन किया गया है। 30 मई से प्रारम्भ समर कैम्प में संगीत, नृत्य, अभिनय, संचालन व चित्रकला में 30 दिवसीय प्रशिक्षण का विशेष आयोजन किया गया है। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के मिश्र नेवरी स्थित कार्यालय पर यह कैम्प चलाया जायेगा। संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टी में आयोजित यह कैम्प बच्चों की रचनात्मक क्षमता बढ़ाने और उनके व्यक्तित्व में सृजनात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कैम्प के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रशिक्षित कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रशिक्षित कलाकारों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार भी कैम्प को सम्बोधित करेगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment