बलिया। मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी ने बुधवार को विकास भवन में जनपद के समस्त विकास खण्डों के लेखाकारों की बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की तथा कमी पाये जाने पर जमकर क्लास लिया।
विकास भवन में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य तथा जिला विकास अधिकारी रामाधार कुशवाहा ने अलग-अलग बैठक कर विकास खण्ड के लेखाकारों से महामाया आवास, राष्ट्रीय वायों गैस के लक्ष्य पूर्ति तथा ग्राण्ट रजिस्टर पार्ट थ्री की समीक्षा की। विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी रामाधार कुशवाहा ने राष्ट्रीय वायो गैस सत्र 08-09 के लक्ष्यों को पूरा न होने पर लेखाकारों को जमकर फटकार लगायी तथा तल्ख शब्दों में कहा कि मई तक यह कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए तथा आवासों के अवशेष धन शत प्रतिशत खर्च हो जाने चाहिए। बैठक में बांसडीह से आजाद अहमद, दुबहड़ से चन्द्रबली राय, गड़वार से मनोज कुमार, बेलहरी से कृष्ण कुमार गुप्ता मनियर से राजाराम, हनुमानगंज से विजय उपाध्याय रेवती से जफर अली तथा मुरली छपरा ब्लाक से बृजेश गुप्ता मय रिकार्ड उपस्थित थे।
Wednesday, May 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment