बैरिया (बलिया)। मानक पर खरा उतरने के बाद शिक्षक बने 312 लोगों को अभी तक वेतन तो दूर प्रशिक्षण भत्ता भी नहीं मिल सका। इस कारण इन शिक्षकों का आर्थिक ढांचा डगमगाने लगा है। विभाग इन शिक्षकों के प्रति पूरी तरह उदासीनता बरत रहा है जबकि उसके पास भरपूर मात्रा में धन भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर 28 अप्रैल 08 से विशिष्ट बीटीसी में चयनित 231 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। इन अभ्यर्थियों के साथ वर्ष 01 के 81 बीटीसी अभ्यर्थी भी शामिल हो गये। सभी 231 अभ्यर्थियों ने नौ फरवरी को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद 10 फरवरी को सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में पदभार भी ग्रहण कर लिया। प्रशिक्षण के दौरान इन शिक्षकों को 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भत्ता विभाग द्वारा मिलना था किन्तु प्रशिक्षण केन्द्र पर उन्हे एक पाई भी नहीं मिली। पुरजोर मांग के बाद भी विभाग ने इन शिक्षकों पर रहम नहीं किया। करीब तीन माह बीत गये किन्तु अब तक एक टका भी नसीब नहीं हुआ।
Sunday, May 10, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment