बैरिया (बलिया)। द्वाबा विकास मंच के संयोजक सुरेन्द्र सिंह पर मंगलवार को बैरिया तहसील में हुए जानलेवा हमला की रानीगंज उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की गई है और सुरेन्द्र सिंह के कदम से कदम मिलाकर चलने का ऐलान किया गया है।
बुधवार को इस बात की घोषणा व्यापार मंडल के महामंत्री छोटे लाल गुप्त व युवा अध्यक्ष रोशन गुप्त ने व्यापार मंडल की बैठक के बाद की। दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि जब सुरेन्द्र सिंह जैसे जुझारू व इमानदार व्यक्ति के साथ तहसीलकर्मी भ्रष्टाचार का विरोध करने के कारण मारपीट कर सकते है तो आम आदमी को ये क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ इस धर्मयुद्ध में व्यापार मंडल द्वाबा विकास मंच के साथ है।
एक अन्य समाचार के अनुसार व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने भी इस घटना की निंदा की है।
Wednesday, May 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment