Monday, April 6, 2009
अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा
बैरिया (बलिया)। पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मात्र एक टिकट खिड़की होने के कारण प्राय: भारी मात्रा में यात्रियों को टिकट के अभाव में घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। हालांकि स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि दूसरी खिड़की खोलने के लिए रेलवे को दिये गये प्रतिवेदन के बाद विभाग ने अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा दे दी है। जिसकी सूचना अनेक बार प्रसारित की जा चुकी है किन्तु क्षेत्रीय यात्री गण इस पर ध्यान नहीं दे रहे है तथा यात्रा शुरू करने के मात्र एक या दो घंटे पहले ही टिकट लेना चाहते है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment