बलिया। उप्र बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है मूल्यांकन के दूसरे दिन नगर के मूल्यांकन केन्द्र मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज और कुंवर सिंह इण्टर कालेज में मूल्यांकन कार्य हेतु आधे से अधिक परीक्षक पहुंचे ही नहीं। कुंवर सिंह इण्टर कालेज में मूल्यांकन कार्य हेतु बोर्ड से कुल 370 परीक्षक नियुक्त किये गये हैं जबकि सोमवार को मात्र 170 परीक्षक ही उपलब्ध रहे। इसी तरह मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में मूल्यांकन हेतु 37 उप प्रधान परीक्षक सहित 350 परीक्षक बोर्ड द्वारा नियुक्त किये गये है जबकि मूल्यांकन हेतु 18 उप प्रधान परीक्षक व 193 परीक्षक ही उपस्थित रहे। मूल्यांकन कार्य में अभी तेजी नहीं देखी जा रही है।
ब-
पेस्ट
बलिया: परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन कार्य में भी उत्तरप्रदेश के जम्बोजेट शिक्षण संस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की खामियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मूल्यांकन के दौरान इसी तरह का एक वाकया मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज केन्द्र पर दिखा जब इण्टरमीडिएट सामाजिक विज्ञान प्रथम प्रश्रन् पत्र 337 कोड के मूल्यांकन आदेश पर परीक्षक का नाम व पता की जगह केवल पता लिखकर भेज दिया गया है। समस्या यह है कि उन कापियों का परीक्षण किससे कराया जाये।
Tuesday, April 21, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment