Sunday, April 12, 2009
प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी देख गए बलिया
बलिया। प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) मंजीत सिंह एवं डीजीपी विक्रम सिंह ने रविवार को यहां चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हेलीकाप्टर से शाम को पहुंचे दोनों अधिकारियों ने पीडब्लूडी डांक बंगले में जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लालजी शुक्ला के साथ बिहार से सटे इस जनपद में चुनावी तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा से संतुष्ट दिखे उच्चाधिकारियों ने 16 अप्रैल को होने वाले मतदान के पूर्व आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने का निर्देश दिया। साथ ही नदी तटीय एवं बिहार से सटे बूथों पर तगड़ी सुरक्षा का इंतजाम करने की सलाह दी। इन उच्चाधिकारियों का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरा था। लगभग एक घण्टे तक रहे इन अधिकारियों को प्रशासन ने मतदान व्यवस्था व सुरक्षा से जुड़े पहलुओं के बारे में व्यापक जानकारी दी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment