बैरिया (बलिया)। द्वाबा विधायक सुभाष यादव ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से बैरिया थाने पर फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी व दोकटी थाने पर छोटी गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।
विधायक ने प्रमुख सचिव को बताया है कि द्वाबा में लगातार हो रही अगलगी घटनाओं से यहां के किसानों को भारी क्षति हो रही है। ऐसे में मात्र एक छोटी गाड़ी फायर ब्रिगेड द्वारा बैरिया थाने पर उपलब्ध कराई गई है और यही गाड़ी हल्दी, रेवती, बैरिया व दोकटी थाना क्षेत्रों के गांवों में आग लगने पर बुझाने के लिए बुलायी जाती है और गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग काफी नुकसान पहुंचा देती है।
विधायक ने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री स्तर से इस दिशा में कोई कार्रवाई सम्भव नहीं है किन्तु चुनाव के चलते द्वाबा की जनता का नुकसान मेरे लिए असहनीय घटना है। ऐसे में प्रमुख सचिव बैरिया में फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी उपलब्ध कराने में सक्षम हैं।
Monday, April 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment